नशामुक्ति और सामाजिक एकजुटता का लिया संकल्प

जैसलमेर जिले के किशनघाट गाँव मे स्वर्गीय प्रभुलाल सौलंकी के बारहवें पर नशामुक्ति सहित सामाजिक एकजुटता का संकल्प लिया गया।

इसमें समाज में फैल रहा नशा व अन्य बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया गया।

 मुख्य वक्ता माली समाज के अध्यक्ष देवीलाल पँवार ने नशामुक्ति,से हो रहे कुप्रभाव के बारे में बताया और इस मुहिम को सकारात्मक प्रयास करने की एकजुटता पर जोर देने की बात कही । 

नशे से हो रही समाज की बुराइयों को खत्म कर समाज उत्थान के लिए प्रयास करने की बात कही। समाजजनों ने एकता का परिचय देते हुए संकल्प लिया कि माली समाज के किसी भी आयोजन में नशा नही करने  का आह्वान किया।

नशा मुक्ति से बेहतर समाज का होगा निर्माण इस मुहिम के लिए स्वर्गीय प्रभुलाल के परिवार ने 21000 रु की सहयोग राशि  समाज को भेंट की ।।

नशा मुक्ति की मुहिम के लिए दीनदयाल जी ने सर्वप्रथम इस मुहिम को अपने पाँचणी (सौलंकी) परिवार से  शुरुआत कर समाज को एकजुटता दिखाई इस मुहिम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से समाज गण पहुँचे ओर मौजूद रहे 

 देवकराम सौलंकी,भोजराज कछवाहा,राजेन्द्र कुमार, भगवानसिंहपरिहार,बिहारीलाल ,

माणकचंद,आशाराम,कालूराम,

प्रेमाराम,दामोदरपरिहार,घनश्याम

सगता राम,दीनाराम, गणपतराम,पूनमाराम, चुनीलाल,जेठाराम,मानाराम,

रूपचंद,गोविंदराम,जीवनलाल,

मुलाराम,तोलाराम,रमनलाल,