महात्मा फुले ब्रिगेड द्वारा आयोजित नव निर्वाचित पंचो व सरपंचों का सम्मान समारोह सम्पन्न
श्रीमाधोपुर महात्मा फुले ब्रिगेड तहसील इकाई द्वारा आयोजित पंचो व सरपंचो के सम्मान समारोह में तीन सरपंचो तीन उपसरपंचो  सहित कुल 90 व्यक्तियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महात्मा फुले के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांवट सरपंच मीना देवी सैनी एवं अध्यक्षता स्थानीय सरपंच राम प्रकाश सैनी द्वारा की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच मीना देवी सैनी ने कहा कि हमे आपसी मतभेदों को भुलाकर सामाजिक एकता बनाए रखना ही हमें विजेता बनाता है  इन्होंने यह भी कहा कि आज समाज में महिलाओं को बराबरी का हक है आज पुरुषों के बराबर सरपंच महिलाएं हैं सरपंच मीना देवी  महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक ओर कानूनी मुद्दों पर संवेदनशीलता ओर सरोकार पर विचार व्यक्त करते हुये कहा कि शिक्षा में ही महिलाओ का सशक्तिकरण का रहस्य छुपा हुआ है। उन्होंने कहा कि माता सावित्री बाई फुले ने महिला शिक्षा को बढावा देने के लिये कई विद्यालयों की स्थापना की, उस दौरान समाज में व्याप्त सामाजिक बुराईयों, अंधविश्वास व रूढ़ीवादितता के कारण उन्हे कई कठिन परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा देश में उन्होंने कहा कि महिला को सशक्त बनाने के लिये सबसे पहले समाज में अनेक अधिकार ओर मूल्यों को मारने वाले उन सभी राक्षसी सोच को मारना जरूरी है, जैसे दहेज प्रथा, अशिक्षा, कन्या भु्रण हत्या असामानता, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा आदि जिसके कारण देश ओर समाज विकास ओर उन्नति में अपनी गति नहीं पकड पा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिये महिलाओं को शिक्षित कर कन्या भु्रण हत्या की रोकथाम का संकल्प लेते हुये समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करना है।  महिला ओर पुरूष गाडी के दो पहियों की तरह है जैसे गाड़ी एक पहिये से नही चल सकती ऐसे ही समाज भी महिलाओं की भागीदारी के बिना आगे नहीं बढ सकता। जिस तरह से एक पुरूष की तरक्की के पीछे एक महिला का हाथ होता है उसी तरह महिलाओं को  सामाजिक, शिक्षा, आर्थिक ओर राजनीतिक क्षेत्र में आगे लाने में पुरूषों के योगदान को भी नहीं नकारा जा सकता। इसका जीता-जागता उदाहरण महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले है, जिन्होने उस काल की कठिन परिस्थितियों में भी माता सावित्री बाई फुले को शिक्षित कर समाजसेवा के लिये प्रेरित किया, आगे चलकर माता सावित्री बाई फुले ने अपने पति के मार्गदर्शन में समाज सुधार हेतु महिलाओे को शिक्षा के लिये जागरूक किया तथा समाज में महिलाओं के प्रति व्याप्त अनेक रूढ़ीवादी प्रथा व सामाजिक बुराईयों के खिलाफ आवाज उठाई। आज उन्ही के बदौलत से महिलाएं शिक्षा, राजनीतिक, प्रशासनिक व अन्य क्षे़त्रों में बढचढ़ कर भाग लेते हुये देश सेवा में अपना योगदान दे रही है।

समारोह को अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा फुले ब्रिगेड राम सिंह सैनी ने  संबोधित करते हुऐ कहा कि थोई की समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया और आने वाले चुनाव में भी सर्व समाज की सेवा करते हुये समाज के किसी भी उम्मीदवार को विजई बनाने की बात कही आप ने जमकर सामाजिक विषमताओं को मिटाने की पैरवी की साथ ही महात्मा फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल जी सैनी ने महात्मा फुले ब्रिगेड द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण के कार्यों के बारे में बताया एवं यथासंभव समाज के जरूरतमंद तबके को सहायता की बात कही साथ ही महात्मा फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश चन्द सैनी रहमानदिया ने समाज में व्याप्त को प्रथाओं को मिटाने के लिए अभियान चलाने की बात कही कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया जिसमें लाल बहादुर सैनी जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव , आनंद सैनी कांवट,सैनी जागृति संस्था खंडेला के अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी दिवराला के सरपंच राम अवतार सभी ने सामाजिक एकता का मंत्र दिया और एकता को ही जीत का मंत्र बताया अतिथियों ने सभी विजेता सरपंच , उप सरपंच एवं पंचों के पगड़ी बनाकर सम्मान किया एवं महिला सरपंच उप सरपंच एवं पंचों के शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया अन्य अतिथियों में महात्मा फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मुकेश बागड़ी , प्रदेश प्रवक्ता बजरंग लाल सैनी , स्थानीय प्रदेश प्रवक्ता अनिल सैनी , उपाध्यक्ष नवीन सैनी, छगनलाल मैनेजर पहला खडोलिया, चेताराम सैनी, बनवारी लाल सैनी ,सुभाष सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनता एवं 100 से अधिक महिलाएं शामिल रही महात्मा फुले ब्रिगेड तहसील अध्यक्ष रोहिताश सैनी ने  सभी आए हुए अतिथियों एवं ग्रामीण जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि समाज अपनी ताकत हर क्षेत्र में  दिखाएं और साथ ही युवा शक्ति को आगे आने की बात कही कार्यक्रम का संचालन ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव बलदेव सैनी श्रीमाधोपुर ने किया ।