महात्मा फूले ब्रिगेड एवं ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले सैनी समाज सप्तम सामूहिक विवाह समेल्लन की बैठक राम पैलेस गार्डन में समिति अध्यक्ष रामसिंह सैनी की अध्यक्षता में संपन हुई।
ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश महासचिव रमेशचंद सैनी रहमानदिया ने बताया कि आगामी 29 जनवरी 2020 (बसंत पंचमी ) को सप्तम वैवाहिक समेल्लन होने जा रहा है। साथ ही बैठक में सप्तम वैवाहिक समेल्लन के लिए समिति कार्यकर्ता अधिक से अधिक जोड़ो के लिए प्रयत्नशील रहे। सामूहिक विवाह सम्मेलन के अधिक प्रचार-प्रसार हेतु हर गाँव क़स्बों ढाणीयो में जनसंपर्क के लिए 11 सदस्य टीम बनाई जाएगी। सामूहिक विवाह सम्मेलन पंजीयन हेतु हर गाँव में कार्यालय खोलें जाएंगें। छठवे सामूहिक विवाह सम्मेलन की स्मारिका प्रिण्ट पर विचार विमर्श किया गया। क्षेत्र में समाज का छात्रावास हो इस विषय पर ज़ोर दिए जाने सहित आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सेनानिवृत्त एसएचओ रामजीलाल सैनी प्रागपुरा को समिति में प्रवक्ता का पदभार दिया। सामूहिक विवाह समिति सदस्य रामसिंह पाथराण ने जानकारी कि आगामी विवाह सम्मेलन के लिये पाँच जोड़ो का रजिस्ट्रेशन हुआ है। समिति की आगामी मीटिंग 3 नवम्बर 2019 को रखी गईं हैं, जिसके बारे में समिति के सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। बैठक में रामेश्वर सैनी, रामजीलाल सैनी, प्रहलाद सैनी, बाबूलाल सैनी, गोकुल सैनी, मुकेश सैनी, जगदीश, खेमजी, खय़ालीराम सैनी, हज़ारी लाल सैनी, रामनिवास सैनी, रणजीत सैनी, सरदार मल सैनी, देवकरण सैनी आदि समाज बंधु मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन21जयपुर1:- महात्मा फूले ब्रिगेड एवं ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले सैनी समाज सप्तम सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक में चर्चा करते हुए समिति के पदाधिकारी।
महात्मा फुले बिग्रेड़ जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
जयपुर । महात्मा फुले बिग्रेड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह सैनी की अभिषंशा एवं प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल सैनी के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रोशनलाल सैनी ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिले की विभिन्न तहसीलों पर तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति की है।
महात्मा फुले बिग्रेड़ के मीडिया प्रभारी रमेश चंद सैनी रहमानदिया ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रोशनलाल सैनी ने जमवारामगढ़ तहसील अध्यक्ष पद पर धोला सरपंच मुकेश सैनी, शाहपुरा तहसील अध्यक्ष पद पर मनीष सैनी, फलेरा तहसील अध्यक्ष सोमेश अजमेरा, विराटनगर तहसील अध्यक्ष पद पर संजय सैनी, झोटवाड़ा तहसील अध्यक्ष पद पर राकेश सैनी को नियुक्त करके संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए समाजिक गतिविधियों में सजग रहकर कार्य करने तथा जल्द ही तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश दिए है।
फोटो कैप्शन21जयपुर2:- मुकेश सैनी, मनीष सैनी, सोमेश अजमेरा, संजय सैनी, राकेश सैनी।
सैनी समाज का सतवां विवाहिक सम्मेलन होगा 29 जनवरी को